Tech Tips: ऐसे घर बैठे खुद ही बनाएं अपना QR कोड, बहुत ही आसान है यह काम

 

Tech Tips: ऐसे घर बैठे खुद ही बनाएं अपना QR कोड, बहुत ही आसान है यह काम


आप भी चाहें तो अपना क्यूआर कोड बना सकते हैं और उसे अपने प्रोडक्ट या अपने विजिटिंग कार्ड या टी-शर्ट पर छपवा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे बनाएं खुद का QR कोड?


QR कोड को तो आपने देखा ही होगा। अगर आपने नहीं देखा होगा , लेकिन नाम तो जरूर सुना होगा। वैसे आप यूपीआई यूज करते होंगे तो निश्चित तौर पर QR कोड के बारे में जानते होंगे। QR कोड की मदद से आज इतने सारे काम आसान हो रहे हैं जिनकी गिनती असंभव है। वैसे कभी आपने सोचा होगा कि ये QR कोड काम कैसे करते हैं और आप अपने लिए QR कोड कैसे बना सकते हैं। आइए जानते हैं...

क्या है QR CODE?
क्यूआर कोड का पूरा नाम क्विक रिस्पॉन्सिबल कोड है। इसे ट्रेड मार्क के तौर पर देखा जाता है। इस छोटे से बार कोड में कई सारी जानकारियां रहती हैं। इसे मोबाइल और क्यूआर कोड स्कैनर के जरिए पढ़ा जा सकता है। इसका यूज अब बड़े पैमाने पर हो रहा है। आप भी चाहें तो अपना क्यूआर कोड बना सकते हैं और उसे अपने प्रोडक्ट या अपने विजिटिंग कार्ड या टी-शर्ट पर छपवा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे बनाएं खुद का QR कोड?

कैसे बनाएं खुद का QR कोड?
QR कोड बनाना आज कोई रॉकेट साइंस नहीं है। आज हजारों ऐसी वेबसाइट और एप हैं जिनकी मदद से आप एक क्लिक में QR कोड बना सकते हैं। आप QR कोड बनाने के लिए QR Code Generator, QRStuff, या GoQR जैसी वेबसाइटों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

QR कोड बनाने का प्रोसेस
आपको QR कोड के लिए कंटेंट का चयन करना होगा। उदाहरण से समझें तो आपको तय करना होगा कि आप किससे QR कोड बनाना चाहते हैं जैसे, वेबसाइट यूआरएल टेक्स्ट, ईमेल एड्रेस, फोन नंबर, वाई-फाई नेटवर्क जानकारी, आदि।
अब यदि आप खुद जानकारी लिखकर QR कोड बनाने चाहते हैं तो टेक्स्ट बॉक्स में अपनी वह जानकारी डालें जिन्हें आप QR कोड के जरिए किसी को दिखाना चाहते हैं यानी QR कोड में डालना चाहते हैं।
आवश्यक जानकारी भरने के बाद “Generate” या "Create QR Code" बटन पर क्लिक करें। अब QR कोड को डाउनलोड करें और जिसके साथ शेयर करना है, उसके साथ शेयर करें। आप QR कोड को PNG, JPG, SVG, आदि फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने