दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर एक शख़्स ने कुछ लिक्विड स फेंकने की कोशिश की। इस दौरान मौके पर मौजूद समर्थकों ने शख़्स को पकड़ लिया और जमाकर पीटा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पदयात्रा के दौरान एक शख़्स केजरीवाल की ओर बढ़ने की कोशिश करता है। जब तक पुलिस उसे पकड़ती है तब ये अज्ञात शख़्स केजरीवाल पर कुछ लिक्विड सा फेक चुका था। हालांकि की केजरीवाल को किसी तरह से कोई नुकसान नहीं पहुंचा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोई इसे स्याही बता रहा तो कोई पानी। हालांकि मैके पर मौजूद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।इससे पहले छतरपुर नागलोई में भी केजरीवाल के साथ ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। इस पूरी घटना पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा -
आज दिनदहाड़े भाजपा के कार्यकर्ता ने अरविन्द केजरीवाल पर हमला किया। दिल्ली का चुनाव तीसरी बार हारने की बौखलाहट भाजपा में दिख रही है। उन्होंने कहा कि - भाजपा वालों दिल्ली के लोग ऐसी घटिया हरकतों का बदला लेंगे। पिछली बार 8 सीटे आई थीं,इस बार दिल्ली वाले भाजपा को जीरो सीट देंगे।
इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा - केजरीवाल पर स्प्रिट फेंका गया। उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल को बीच सड़क पर जिंदा जलाने की कोशिश की गई। सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि आरोपी के एक हाथ में माचिस और दूसरे हाथ में स्प्रिट था।
आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि कल दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर अरविंद केजरीवाल ने आवाज़ उठाई और आज ही उन पर कायराना हमला किया गया।
ये बेहद निंदनीय है। लोकतांत्रिक राजनीति में हिंसा की कोई जगह नहीं है। अरविंद केजरीवाल जी के साथ करोड़ो लोगों का आशीर्वाद है। जाको राखे साइयां मार सके न कोय।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर अब आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलावर है।