परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन क्या होता है?
क्या है नार्मलाइजेशन की प्रक्रिया? जानकारी के अनुसार जब एक से अधिक पालियों में परीक्षा आयोजित होती है तो ऐसी स्थिति में परीक्षा कराने वाली संस्था की ओर से नॉर्मलाइजेशन कराकर सभी अभ्यर्थियों के अंकों को सामान्य किया जाता है। चूंकि दो दिनों में होने वाली परीक्षा के प्रश्नपत्र में अलग-अलग प्रश्न होते हैं।
Normalization क्या है इन हिंदी?
सवाल : क्या होता है नॉर्मलाइजेशन सिस्टम ? जवाब : नॉर्मलाइजेशन सिस्टम से पेपर कितना कठिन था इसका स्तर तय किया जाता है और अंक निर्धारित किए जाते हैं। मान लीजिए, परीक्षा के पहले दिन पेपर कठिन था तो अनुमान लगाया गया कि पेपर में यदि कोई 70 नंबर भी ले आया तो उसे 100 नंबर मान लिया जाएगा।