Moradabad: रामगंगा पुल पर दो माह तक यातायात बंद, अस्थायी बस अड्डे बनेंगे, रामपुर-बरेली के यात्रियों को दिक्कत!
रामपुर रोड पर रामगंगा पुल की मरम्मत के लिए नौ दिन बाद यातायात दो माह के लिए बंद कर दिया जाएगा। पुलिस और परिवहन विभाग अस्थायी बस अड्डे बनाने पर विचार कर रहे हैं। पुल की मरम्मत के दौरान रूट डायवर्जन के साथ बाइक व पैदल आवागमन भी प्रतिबंधित रहेगा।
रामगंगा पुल की मरम्मत के लिए रामपुर रोड पर दो माह के लिए यातायात बंद किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आजाद नगर चौराहा और रामपुर दोराहा पर अस्थायी बस अड्डा बनाने के लिए बातचीत चल रही है। अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। नाै दिन बाद रामगंगा पुल की मरम्मत का काम शुरू होते ही आवागमन रोक दिया जाएगा।
रामपुर रोड पर डीयर पार्क के रामगंगा पुल की बेयरिंग खिसकने के कारण पुल से आवागमन खतरनाक हो गया है। पुल की मरम्मत करने लिए लोक निर्माण विभाग ने 84 लाख रुपये का टेंडर पास किया है। अभियंताओं ने बताया कि पुल से वाहनों का आवागमन खतरे से खाली नहीं है। पुल की मरम्मत की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
इस मामले में शनिवार को डीएम ने चार विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। तय किया गया कि सेतु निगम पंडित नगला बाईपास पर सर्विस रोड बनाएगा। सर्विस रोड बनाने के लिए सेतु निगम को नौ दिन का समय दिया गया है। 10वें दिन पुल को आवागमन के लिए बंद कर दिया जाएगा और पुल मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा।
परिवहन विभाग से बातचीत कर पुलिस विभाग अस्थायी बस अड्डे का चयन करेगा। पुल की मरम्मत के दौरान पुराने बस अड्डों से बसों का संचालन मुश्किल होगा। एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि रामगंगा पुल से दो माह के लिए यातायात पूरी तरह बंद रहेगा।
इस दाैरान बाइक चालकों को या पैदल निकलने की भी अनुमति नहीं होगी। आजाद नगर चौराहा और रामपुर दोराहा पर अस्थायी बस अड्डे बनाने के लिए विचार किया जा रहा है। जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। पुल की मरम्मत शुरू होते ही रूट डायवर्जन कर दिया जाएगा।
पुल बंद होने से रामपुर और काशीपुर जाने वालों की बढ़ेगी परेशानी
रामपुर रोड स्थित रामगंगा पुल बंद होने के बाद रामपुर और काशीपुर रोड पर जाने वालों को काफी घूमकर अपने गंतव्य स्थलों तक जाना होगा। इस दौरान लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। संभल रोड से काशीपुर जाने के लिए रास्ता बदलना होगा। शहर से रामपुर जाने के लिए आरटीओ रोड से होकर गुजरना होगा या फिर दिल्ली रोड से बाईपास होकर रामपुर जाना होगा।
44 हजार वाहन गुजरते हैं रोज
रामपुर रोड शहर की सबसे व्यस्ततम सड़कों में से एक है। इस रोड पर पड़ने वाले रामगंगा पुल से प्रतिदिन 44 हजार वाहन गुजरते हैं। एक साल पहले एक निजी एजेंसी ने इस रोड पर वाहनों के दबाव का आकलन किया था। बताया था कि इस रोड को फोरलेन किया जाना चाहिए।
इस रोड पर रामपुर-बरेली और काशीपुर से आने वाले वाहन गुजरते हैं। पीडब्ल्यूडी के तत्कालीन अधिशासी अभियंता ने रोड के दबाव को देखते हुए रामपुर रोड पर फ्लाईओवर बनाने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा था लेकिन प्रस्ताव स्वीकृत नहीं हो सका।