कुंदरकी के ग्राम पंडिया में बड़ा हादसा टला! बिजली गुल!




बड़ा हादसा टला! बिजली गुल! 

मंगलवार की रात करीब 8:30 बजे ग्राम पंडिया में बारात जाते समय डीजे की गाड़ी ट्रांसफार्मर रखे खंभों में जा टकराई। बराती बाल - बाल बचे। खंभे झुककर टेढ़े हो चुके हैं। इसी खंभों से 11000 की लाईन भी निकल रही है जो कि झुककर काफी नीचे आ चुकी है। ट्रांसफार्मर रखें इन खम्भो को बदला कर नए खंभे लगाने चाहिए क्योंकि ये कई वर्षों पुराने होने की वजह से काफी कमजोर हो चुके हैं। ट्रांसफार्मर से तालाब की ओर जाते हुए एल्युमिनियम के तार लगे हैं। इसके नीचे रस्ता पूरे दिन चलता है। जिनके नीचे कोई भी इसे रोकने लिए जाल नहीं लगा है इसे बिजली विभाग की एक लापहरवाही का उदाहरण कहने में कोई हर्ज नहीं है। क्योंकि आबादी वाले क्षेत्र में ऐसी आपात स्थिति के लिए उचित और कड़े प्रबंध करने चाहिए। मेरा आम जनता से भी आग्रह है कि किसी भी किसी खुशी के मौके पर जब डीजे की गाड़ी निकाले तो हो सके तो उसकी ऊंचाई कम से कम रखने के कोशिश करें क्योंकि इसमें आपकी शान भी नहीं घटेगी और शायद ऐसी कोई घटना पर भी लगाम लगेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने