Jio-Hotstar मर्जर हुआ, नया 'लोगो' देख लोग बोले- इतिहास का सबसे बुरा... '

 

Jio-Hotstar मर्जर हुआ, नया 'लोगो' देख लोग बोले- इतिहास का सबसे बुरा... '

Disney Hotstar का नाम बदलकर अब Jio Hotstar कर दिया गया. ऐप के सब्सक्रिप्शन से जुड़े प्लान्स में बदलाव भी किए गए. लेकिन सोशल मीडिया पर बैठे धुरंधरों को ये बदलाव रास नहीं आया. और ऐप के 'लोगो' को लेकर लोगों ने कंपनी की फजीहत कर दी.



Jio Cinema और Disney Hotstar का मर्जर हो चुका है. Disney Hotstar का नाम बदलकर अब Jio Hotstar हो गया है. दोनों ऐप के कंटेंट अब आपको एक ही ऐप पर देखने को मिलेंगे. Google Play Store और Apple App स्टोर दोनों जगह पर डिज्नी हॉटस्टार का नाम अपडेट कर दिया गया है, अब ये ऐप आपको जियो हॉटस्टार नाम से मिलेगा.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने